Giridih News:कार व बाइक में सीधी टक्कर, एक की मौत
Giridih News:मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा में सोमवार की शाम कार और बाइक के बीच टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक चालक की मौत हो गयी.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा में सोमवार की शाम कार और बाइक के बीच टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक चालक की मौत हो गयी. वाहनों में टक्कर के बाद दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मुफस्सिल पुलिस की पेट्रोलिंग ने ने दोनों घायल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. मृतक पीरटांड़ थाना क्षेत्र के परसबनी निवासी संदीप सोरेन है. मृतक की पहचान आधार कार्ड से हुई. हालांकि, इलाजरत घायल कार चालक की पहचान नहीं हो पायी है. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजन को दे दी गयी है, वहीं धायल के संबंध में पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है