Giridh News :छठ घाटों में पसरी है गंदगी, उसरी नदी में गिर रहा है नालों का पानी

Giridh News : गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों में गंदगी पसरी हुई है. जगह-जगह कचरों का अंबार लगा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 10:58 PM

पांच नवंबर से शुरू हो रहा है महापर्व, धीमी गति से सफाई होने से छठव्रती चिंतित

गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों में गंदगी पसरी हुई है. जगह-जगह कचरों का अंबार लगा हुआ है. उसरी नदी में शहरी क्षेत्र के नालों का गंदा पानी गिर रहा है. चिरैयाघाट स्थित दीनदयाल छठ घाट में शहरी क्षेत्र के नालों का गंदा पानी गिराया जा रहा है. इससे नदी पानी प्रदूषित हो रहा है. वहीं, अरगाघाट छठ घाट में गंदगी पसरी हुई है. ऐसे में महापर्व छठ पूजा में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि महापर्व छठ में उसरी नदी के किनारे बने छठ घाटों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. पांच नवंबर से नहाय खाय के साथ महापर्व छठ शुरू हो रहा है. ऐसे में अभी तक की साफ-सफाई की स्थिति संतोषप्रद नहीं है. गंदगी को लेकर छठ पूजा समितियों द्वारा भी सवाल उठाया जा रहा है. बताया जाता है कि नगर निगम ने साफ-सफाई अभियान की शुरूआत की है, लेकिन इसकी गति धीमी रहने से जगह-जगह गंदगी पसरी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version