Giridih News :नालों में गंदगी का अंबार, फैल रही है दुर्गंध

Giridih News :गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित मुख्य सड़कों के किनारे तो सफाई का नजारा दिखता है लेकिन मोहल्ले की सड़कों के किनारे गंदगी पसरी हुई है. गंदगी की वजह से फैल रही दुर्गंध से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 10:29 PM

मुख्य सड़क के किनारे सफाई, मोहल्ला में पसरी है गंदगी

गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित मुख्य सड़कों के किनारे तो सफाई का नजारा दिखता है लेकिन मोहल्ले की सड़कों के किनारे गंदगी पसरी हुई है. गंदगी की वजह से फैल रही दुर्गंध से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही इस वजह से संक्रामक बीमारियों की भी आशंका बनी हुई है.

आउटसोर्सिंग कंपनी पर सफाई नहीं करने का आरोप

जानकारी के मुताबिक कोलडीहा, बस स्टैंड से मछली मार्केट रोड, कचहरी रोड, बरवाडीह, पचंबा आदि इलाकों में सड़क के किनारे अवस्थित नालों में गंदगी पसरी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घरों से गंदगी का ढेर यहां पर जमा होता है लेकिन नियमित रूप से आउटसोर्सिंग कंपनी आकांक्षा द्वारा कचरे का उठाव नहीं किये जाने के कारण सफाई प्रभावित होती है. नालियां गंदगी से बजबजा रही है. यूं तो नगर निगम द्वारा हमेशा दावा किया जाता है कि नियमित सफाई हो रही है. लेकिन कई मोहल्लों की स्थिति का आकलन किया जाए तो गंदगी रहती है. इस वजह से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि शाम के वक्त लोग अपने-अपने आंगन में नहीं बैठ पाते हैं. इस संबंध में भाजपा नेता अमर सिन्हा का कहना है कि साफ सफाई को लेकर नगर निगम का जो दायित्व है उसका सही से निर्वहन होना चाहिए. नियमित सफाई की दिशा में नगर निगम को ठोस पहल करने की जरूरत है. साथ ही आउटसोर्सिंग कंपनी के सफाई कार्यों की मॉनिटर्रिंग जरूरी है. उन्होंने मोहल्लों में फॉगिंग मशीन का संचालन कराने की भी मांग की है. कहा कि जनता को कोई परेशानी ना हो इस दिशा में सार्थक पहल करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जल्द ही वह इस मामले को लेकर नगर प्रशासक से मुलाकात करेंगे और तमाम वस्तु स्थिति को उनके समक्ष रखा जाएगा. सफाई अभियान के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर, डीडीटी छिड़काव और फॉगिंग होना चाहिए ताकि जनता को राहत मिल सके.

कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के समक्ष नहीं रखे गये हैं डस्टबिन

नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को डस्टबिन रखने का आदेश दिए जाने के बाद यह बेअसर साबित हो रहा है. स्वच्छता अभियान के तहत किराना दुकानदारो को डस्टबिन एवं सब्जी वालों को बोरा रखने का आदेश दिया गया था. इसके तहत कुछ दुकानदारों द्वारा डस्टबिन रखा गया लेकिन अधिकांश दुकानदार इसकी अनदेखी कर रहे है. इस वजह से सड़कों के किनारे गंदगी फैलती है. इससे नालियों के जाम होने की भी समस्या उत्पन्न होती है. इस बाबत सुजीत कुमार, संजय कुमार, मंटू कुमार, देवेंद्र सिंह आदि का कहना है कि नियमित रूप से सफाई अभियान जरूरी है. स्वच्छता को लेकर जागरूकता भी जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version