नलों से आ रहा नदी का गंदा पानी, लोग हो रहे बीमार

हर वर्ष करोड़ों रुपये टैक्स देने के बाद भी शहरवासियों को शुद्ध पानी नसीब नहीं हो रहा है. लोग दूषित और बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं. दूषित पानी से होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और लोग बीमार भी हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 11:24 PM

हर वर्ष करोड़ों रुपये टैक्स देने के बाद भी शहरवासियों को शुद्ध पानी नसीब नहीं हो रहा है. लोग दूषित और बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं. दूषित पानी से होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और लोग बीमार भी हो रहे हैं. बता दें कि नगर निगम क्षेत्र के सिहोडीह वार्ड नंबर 11 स्थित आदर्श नगर के समीप बने वाटर सप्लायर यूनिट से नदी का पानी बिना फिल्टर किये सीधे घरों में सप्लाई की जा रही है. घरों के नलों से गंदा पानी आने से लोग काफी परेशान हैं. बताया जाता है कि वर्ष 2020 में पीएचडी टू के द्वारा करीब 12 करोड़ रुपये की राशि से इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया गया था. इस संबंध में सिहोडीह निवासी प्रमोद बर्मन ने कहा कि यह समस्या कोई नयी नहीं है. बरसात के दिनों में भी नदी के गंदे पानी को बिना फिल्टर किये हमलोगों के घरों में सप्लाई की जा रही है. दूषित पानी पीने से बीमारियां बढ़ रही हैं. कई बार इसकी सूचना विभाग को दी गयी है, लेकिन कोई जांच करने नहीं आता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version