अधूरी नाली से घरों में घुस रहा गंदा पानी, पहल की मांग
बेंगाबाद में करमजोरा-गेनरो मुख्य मार्ग साठीबाद गांव में नाली निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ देने से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने मुखिया के अलावा विभागीय अधिकारियों के पास शिकायत करते हुए पहल करने की मांग की है.
बेंगाबाद में करमजोरा-गेनरो मुख्य मार्ग साठीबाद गांव में नाली निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ देने से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने मुखिया के अलावा विभागीय अधिकारियों के पास शिकायत करते हुए पहल करने की मांग की है. ग्रामीण लखीराम मुर्मू, शिवचंद्र मुर्मू ,लोबा मुर्मू सहित अन्य का कहना है कि पथ निर्माण विभाग से उक्त पथ का निर्माण कराया जा रहा है. सड़क के किनारे साठीबाद गांव में पानी निकासी के लिए नाली बनायी गयी है. नाली गांव के बीच में लाकर छोड़ दी गयी है. इस कारण घरों से निकलने वाला पानी लोगों के घरों के पास जमा हो जा रहा है. सड़क को ऊंचा कर देने और नाली को गांव के बाहर नहीं निकालने से पानी बाहर निकालने के बजाय लोगों के घरों में घुस जा रहा है. बारिश होने पर घरों से निकलना भी मुश्किल हो जायेगा. कई बार कार्य कर रहे संवेदक के कर्मियों को इस बात से अवगत कराया गया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. आवश्यक पहल के लिए ग्रामीणों ने मुखिया सोमल टूडू, झमुमो नेता सुरेंद्र सोरेन के अलावा विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए नाली का विस्तार गांव से बाहर तक करने की मांग की है. इधर झामुमो नेता सुरेंद्र सोरेन का कहना है कि संवेदक की मनमानी से ग्रामीण परेशान हैं. विभाग शीघ्र पहल नहीं करेगा तो बरसात में स्थिति गंभीर हो जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है