चार दिनों से घरों में पहुंच रहा हैं गंदा पानी, विभाग नहीं ले रहा सुध
बगोदर ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बगोदर बाजार व आसपास लोगों के घरों में दूषित व कीचड़युक्त पानी की सप्लाई की जा रही है. इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बगोदर. बगोदर ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बगोदर बाजार व आसपास लोगों के घरों में दूषित व कीचड़युक्त पानी की सप्लाई की जा रही है. इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीमारी होने की भी आशंका बढ़ गयी है. बता दें कि जरमुन्ने ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति बगोदर बाजार समेत आसपास के टोले मुहल्ला में नियमित पानी पहुंच रही है. पिछले चार दिनों से घरों में बेहद गंदा और कीचड़ युक्त पानी मिल रहा है. यह पानी पीना तो दूर नहाने- धोने के लायक भी नहीं है. इस पर ना तो विभागीय अधिकारियों का ध्यान जा रहा है और ना ही समिति का. लोग विभाग से स्वच्छ जलापूर्ति की मांग की है. ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति बगोदर बाजार के करीब 800 घरों में पानी सप्लाई करती है. इस बाबत समिति के कोषाध्यक्ष पार्वती देवी ने कहा कि विभाग के जलशोधन संयंत्र से जुड़े विभिन्न स्थानों जैसे- फिल्टर बेड, संप टंकी, ब्लोअर क्षेत्र, एलम, ब्लीचिंग बेड तथा विभिन्न असैनिक कार्य कराना जरूरी है. इसके लिए विभाग को सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है