Giridih News :बैठक में 24 कुंडीय यज्ञ सफल बनाने पर चर्चा

Giridih News :अखिल विश्व गायत्री परिवार कोयरीडीह के तत्वाधान में राजकीय बुनियादी विद्यालय कोयरीडीह के प्रांगण में रविवार को एक बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 11:11 PM
an image

अखिल विश्व गायत्री परिवार कोयरीडीह के तत्वाधान में राजकीय बुनियादी विद्यालय कोयरीडीह के प्रांगण में रविवार को एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें बतौर अतिथि कामेश्वर प्रसाद सिंह, बुधन वर्मा, नरेश तथा राम प्रसाद उपस्थित थे.

छह से नौ मार्च तक होगा आयोजन

बैठक में आगामी छह मार्च से नौ मार्च तक होने वाले 24 कुंडीय यज्ञ की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से होने वाले उक्त यज्ञ की भव्यता, उसे आकर्षक बनाने तथा धर्म प्रेमियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कई निर्णय लिये गये. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी को पत्राचार कर यज्ञ करने का आदेश लिए जाने का निर्णय लिया गया. यज्ञ को सफल बनाने के लिए समिति गठन की गयी.

रामशंकर ठाकुर अध्यक्ष व राजू वर्मा बने उपाध्यक्ष

सर्वसम्मति से अध्यक्ष रामशंकर ठाकुर, उपाध्यक्ष राजू वर्मा, सचिव जय प्रकाश कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष रीतलाल प्रसाद वर्मा, उप कोषाध्यक्ष राजेश कुमार समेत 21 सदस्यीय कार्यकारिणी कमेटी बनायी गयी. इसमें केशो कोल्ह, रामप्रसाद भदानी, बाबूलाल विश्वकर्मा, बद्री शर्मा, विवेक वर्मा, दिवाकर शर्मा, सीमा देवी, मनोरमा देवी, बबिता देवी, चंद्रिका देवी, अनीता देवी, शकुंतला देवी, उषा देवी, सुनीता देवी समेत अन्य सदस्यों के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version