गिरिडीह, गांडेय व बेंगाबाद प्रखंड भाकपा माले की जीबी बैठक शनिवार को अजीडीह में हुई. मुख्य अतिथि माले के पोलित ब्यूरो सदस्य सह जिला सचिव जनार्दन प्रसाद व हलधर महतो थे. श्री प्रसाद ने कहा कि संगठन को तेजी से बढ़ाने की जरूरत है. माले के कैडर का नवीनीकरण, नया कैडर बनाने समेत अन्य बातों पर ध्यान देना जरूरी है. माले गरीब, दलित, दबे-कुचले, किसान-मजदूर, छात्र की आवाज है. इनके लिए लंबी लड़ाई लड़ी जायेगी. उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया. कहा कि किसान, मजदूर, छात्र, महिला, गरीब, दलित, उपेक्षित व मध्यमवर्गीय परिवार को एक मंच पर आने की जरूरत है. हलधर महतो ने कहा कि गिरिडीह में लाल झंडे की बहुत संभावना है. गिरिडीह मजदूरों का गढ़ रहा है. उन्होंने संगठन विस्तार करने की बात कही. अखिल भारतीय किसान महासभा के पूरण महतो ने कहा कि किसानों को संगठित करना होगा. राजेश सिन्हा, मेहताब अली मिर्जा, कन्हाई पांडेय, अजीत राय ने अपने विचार रखे. संचालन शंकर पांडेय ने किया. इस दौरान अजीत राय ने माले की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर किशोर राय, हुबलाल राय, सुनील ठाकुर, मधुसूदन कोल, भीम कोल, गुलाब कोल, दिलचंद कोल, मुनिया देवी, चंदन कोल, सलामत अंसारी, अंजलि देवी, कुश देवी, धनेश्वर कोल, लखन कोल, भीम राय, मोहन कोल, शंभू पांडे, परशुराम तिवारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है