यू डायस प्लस तथा ई कल्याण पोर्टल से संबंधित बिंदुओं पर परिचर्चा

यू डायस प्लस के अंतर्गत स्टूडेंट प्रोफाइल, स्कूल प्रोफाइल व टीचर प्रोफाइल पर विस्तृत चर्चा की गई. इसके अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कड़ी इंपोर्ट सिस्टम की बारीकियों पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला गया. दूसरी ओर ई-कल्याण के अंतर्गत आइएनओ को छात्रवृत्ति से संबंधित एक पीपीटी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 11:34 PM
an image

राजधनवार.

जानकी देवी आर्य कन्या उच्च विद्यालय धनवार में शनिवार को बीपीओ दिलीप कुमार साहू ने प्रखंड के प्रधानाध्यापकों के साथ यू डायस प्लस व ई कल्याण पोर्टल से संबंधित बिंदुओं पर परिचर्चा को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया. इस दौरान यू डायस प्लस के अंतर्गत स्टूडेंट प्रोफाइल, स्कूल प्रोफाइल व टीचर प्रोफाइल पर विस्तृत चर्चा की गई. इसके अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कड़ी इंपोर्ट सिस्टम की बारीकियों पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला गया. दूसरी ओर ई-कल्याण के अंतर्गत आइएनओ को छात्रवृत्ति से संबंधित एक पीपीटी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. इसमें प्री-टेक्स्ट व पोस्ट-टेक्स्ट से संबंधित लिंक भी भरवाया गया. बच्चों को भरे जाने वाले फॉर्म, योग्यता, राशि, उतरदाई आदि बिंदुओं पर गहन प्रकाश डाला गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री साहू ने सभी प्रधानाध्यपकों से निर्धारित समय तक सभी कार्यों को संपादित करने को कहा ताकि विलंब से बच्चे सुविधा से वंचित न हो. प्रशिक्षण में सीआरपी दिनेश यादव, प्रकाश कुशवाहा, ओम प्रकाश कुशवाहा, एमआईएस प्रवीण कुमार, शिक्षक खुबलाल वर्मा, नंदलाल यादव, अशोक कुमार, नंदिता कुमारी, मंजू कुमारी, मुस्लिम अंसारी, अनिल कुमार, जयप्रकाश पासवान, प्रदीप कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version