Giridih News :भाजपा की आभार बैठक में गांडेय विस क्षेत्र के चुनाव परिणाम पर चर्चा
Giridih News :गांडेय विधानसभा क्षेत्र के भाजपा की आभार बैठक शनिवार को जिला पार्टी कार्यालय में हुई. मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, गांडेय विधानसभा प्रभारी अर्जुन सिंह व गांडेय विस क्षेत्र की प्रत्याशी रहीं मुनिया देवी उपस्थित थे.
गांडेय विधानसभा क्षेत्र के भाजपा की आभार बैठक शनिवार को जिला पार्टी कार्यालय में हुई. मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, गांडेय विधानसभा प्रभारी अर्जुन सिंह व गांडेय विस क्षेत्र की प्रत्याशी रही मुनिया देवी उपस्थित थे. बैठक के दौरान चुनाव परिणाम पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि चुनाव में जीत-हार लगी रहती है. भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है. वक्ताओं ने आने वाले दिनों में सशक्त तरीके से कार्य करने एवं जनता की समस्याओं को समाधान करने की दिशा में काम करने पर बल दिया. पार्टी के सदस्यता अभियान सहित आगामी सांगठनिक कार्यों पर चर्चा की गयी. जिला उपाध्यक्ष अरुण हाजरा, आशीष कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य सुरेश प्रसाद मंडल, महेश राम, रंजीत मरांडी, एंथोनी स्वामी, रामरतन राम, महेंद्र वर्मा, मीतनारायण वर्मा, भरत शर्मा, मंडल अध्यक्ष भागीरथ मंडल, चिंतामणि सिंह, प्रकाश यादव, पुरुषोत्तम चौधरी, रघुनंदन वर्मा, ममता वर्मा, डोली पांडेय, हरि मंडल, द्वारिका मालाकार, भुनेश्वर मंडल, सुरेंद्र मंडल, अजीत राणा, लक्ष्मण चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है