Loading election data...

मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी की कार्यशैली के खिलाफ नाराजगी बढ़ी

गिरिडीह सदर प्रखंड में मनरेगा के बीपीओ की कार्यशैली से नाराज मुखिया संघ ने उनके तबादले की मांग की है. इस बाबत मुखिया संघ ने उपायुक्त से मुलाकात कर बीपीओ के तबादले को लेकर ज्ञापन सौंपा है. मामले को लेकर सोमवार को मुखिया संघ ने एक बैठक की और बीपीओ पर मुखिया की उपेक्षा का आरोप लगाया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 12:18 AM

गिरिडीह सदर प्रखंड में मनरेगा के बीपीओ की कार्यशैली से नाराज मुखिया संघ ने उनके तबादले की मांग की है. इस बाबत मुखिया संघ ने उपायुक्त से मुलाकात कर बीपीओ के तबादले को लेकर ज्ञापन सौंपा है. मामले को लेकर सोमवार को मुखिया संघ ने एक बैठक की और बीपीओ पर मुखिया की उपेक्षा का आरोप लगाया.

दोहन की रणनीति की चर्चा :

मुखिया संघ के अध्यक्ष मो शब्बीर आलम ने कहा कि मनरेगा के बीपीओ निकेश कुमार निर्वाचित मुखियाओं की उपेक्षा करते हैं. कार्यशैली सुधारने के लिए कई बार मुखिया संघ ने कहा, पर कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायतों में मनरेगा लाभुक के माध्यम से मुखिया की उपेक्षा करते हुए दोहन की रणनीति बनाकर मनमाने तरीके से योजना संचालित की जा रही है.

कार्य बहिष्कार व चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी :

मुखिया संघ के अध्यक्ष ने कहा कि योजनाओं के संचालन में अनियमितता के कारण ही पूर्व उपायुक्त ने 03.10.2019 के तहत बीपीओ निकेश कुमार को सख्त हिदायत देते हुए बगोदर से गावां स्थानांतरित किया था. भविष्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत मिलने पर संविदा समाप्त कर देने की चेतावनी तक दी गयी थी. बावजूद इसके कार्यशैली नहीं सुधरी. मुखिया संघ ने कहा कि अगर बीपीओ का तबादला नहीं होता है तो सभी मुखिया कार्य बहिष्कार करने व चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इस संबंध में डीडीसी को भी ज्ञापन दिया गया है.

विधायक कल्पना मुर्मू से भी की गयी है शिकायत :

बीपीओ के तबादले को लेकर मुखिया संघ के अध्यक्ष मो शब्बीर आलम ने बीते 22 जून को गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन को एक ज्ञापन सौंपा था. उक्त ज्ञापन में भी मुखिया भगीरथ मंडल समेत दर्जनाधिक मुखिया के हस्ताक्षर शामिल हैं.

ये थे मौजूद :

मौके पर मुखिया भगीरथ मंडल, शिवनाथ साव, अनिता वर्मा, अर्जुन मरांडी, आशा देवी, बुधनी देवी, मीना देवी, माधुरी देवी, मुन्नी हेंब्रम, मनोज पासी, कंचन देवी, काजल देवी, मेघलाल दास, जमीला खातून समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version