25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्धा आश्रम में लोगों के बीच नाश्ता व साड़ी का वितरण

रविवार को मदर्स डे के उपलक्ष में आदर्श महिला कॉलेज क्लास और सशक्त महिला संस्थान की ओर से मदर्स डे मनाने के लिए वृद्धाश्रम पहुंचे.

गिरिडीह. रविवार को मदर्स डे के उपलक्ष में आदर्श महिला कॉलेज क्लास और सशक्त महिला संस्थान की ओर से मदर्स डे मनाने के लिए वृद्धाश्रम पहुंचे. वहां पहुंचकर वहां के वृद्ध महिलाओं के साथ मिलकर के हमलोग केक कटिंग करवाये. साथ ही नाश्ता के साथ-साथ कुछ सूखा नाश्ता का पैकेट व साड़ियां का वितरण किया गया. उन लोगों के साथ मिलकर के गीत संगीत का माहौल बनाया गया. बताया गया कि इस दौरान सभी लोगों ने खूब इंजॉय किया. घर परिवार से दूर अपने बच्चों से दूर अपने बच्चों की याद में एक किनारे वृद्धा आश्रम में पड़ी हुई है. उनके दुःख दर्द को जानने का हम लोगों ने बांटने का प्रयास किया. यही मुख्य उद्देश्य था. मौके पर सशक्त महिला संस्थान की सचिव व योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति, कोषाध्यक्ष सपना राय, सदस्य रेखा सिन्हा, लक्ष्मी छाया, आदर्श महिला कॉलेज की योग साधक आशा चौरसिया, सीमा लाल, मधु सिंह, सुपर्णा मुखर्जी, पुष्पलता त्रिवेदी, सीमा देवी आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें