मुख्यमंत्री राज्य वृद्धापेंशन योजना के लाभुकों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण
बुधुडीह पंचायत सचिवालय में रविवार को समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री राज्य वृद्धापेंशन योजना के तहत स्वीकृत लाभुकों के बीच मुखिया व पंचायत सचिव ने प्रमाण पत्र वितरण किया.
स्वीकृत 111 लाभुकों को दिया गया प्रमाणपत्र, अर्हता रखने वाले जमा करें आवेदन
गांडेय.
बुधुडीह पंचायत सचिवालय में रविवार को समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री राज्य वृद्धापेंशन योजना के तहत स्वीकृत लाभुकों के बीच मुखिया व पंचायत सचिव ने प्रमाण पत्र वितरण किया. मुखिया नवीन कुमार वर्मा ने कहा कि पिछले दिनों आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 50 वर्ष से अधिक उम्र वालों ने मुख्यमंत्री राज्य वृद्धापेंशन योजना के तहत आवेदन जमा किया था. इसमें से बुधुडीह पंचायत में 111 आवेदन स्वीकृत हुए. स्वीकृति के बाद लाभुकों को प्रमाण पत्र दिया गया. कहा कि लाभुक अपने घरों में एक-एक पौधा लगायें और जीवन को सार्थक बनाते हुए प्रतिदिन इसे सींचें. अर्हता रखने वाले व्यक्ति आवेदन जमा करें, उन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा. मौके पर पंचायत सचिव सारिका अंबष्ट, उप मुखिया नमिता देवी, सफरुद्दीन अंसारी, सरिता वर्मा, जयंत वर्मा, उमेश पंडित, समाजसेवी प्रमोद राम, राजेश वर्मा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है