32 पैक्सों के बीच पॉश मशीन का वितरण

कचहरी रोड स्थित सहकारिता बैंक में मंगलवार को पॉश मशीन वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान 32 पैक्सों के बीच पॉश मशीन का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड की अध्यक्ष विभा सिंह ने पैक्सों के बीच पॉश मशीन का वितरण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 12:16 AM

गिरिडीह.

कचहरी रोड स्थित सहकारिता बैंक में मंगलवार को पॉश मशीन वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान 32 पैक्सों के बीच पॉश मशीन का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड की अध्यक्ष विभा सिंह ने पैक्सों के बीच पॉश मशीन का वितरण किया. बताया गया कि पॉश मशीन अत्याधुनिक तकनीक से लैस है, जो पैक्सों को संबंधित पंचायत के किसानों का खाता खोलने व बैंक से जुड़ाव में मददगार साबित होगा. पॉश मशीन के माध्यम से बिना बैंक गए पैसे की जमा और निकासी भी की जा सकती है. कहा गया कि आज सहकारिता मील का पत्थर साबित हो रहा है. सहकारिता के माध्यम से कुछ भी उद्यम किए जा सकते है. समारोह में सेवानिवृत संयुक्त निबंधक सहकारी समिति जयदेव प्रसाद सिंह, को-आपरेटिव बैंक निदेशक सुनैना पाठक, सहकारिता पदाधिकारी अश्विनी ओझा, सहायक निबंधक सहकारी समिति अनन्या सिन्हा, झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक जीतेश कुमार, बैंक प्रतिनिधि सुबल कुमार राय, मनोज पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी, बैंक कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version