गरीब बच्चों के बीच शिक्षण किट का वितरण
जमुआ प्रखंड क्षेत्र के करिहारी में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय युवक-युवतियां जनता जनकल्याण फाउंडेशन के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं.
झारखंडधाम. जमुआ प्रखंड क्षेत्र के करिहारी में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय युवक-युवतियां जनता जनकल्याण फाउंडेशन के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं. शनिवार को फाउंडेशन के संस्थापक सह अध्यक्ष पंकज कुमार दास के नेतृत्व में करिहारी के गरीब व असहाय 80 बच्चों के बीत शिक्षण किट वितरण किया गया. श्री दास ने कहा कि स्थानीय समाजसेवी सत्यदेव दास के सहयोग से जनता जनकल्याण फाउंडेशन की स्थापना छह माह पूर्व की गयी. इसके बाद समाज के उत्थान से जुड़े कार्य लगातार किया जा रहे हैं. कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य शिक्षा से कटे गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने तथा सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से ग्रामीणों को जोड़ने के लिए जागरूक करना है. वितरण शिक्षक दिलीप रविदास की पत्नी बसंती देवी ने किया. मौके पर फाउंडेशन के सचिव रविंद्र कुमार दास, सत्यदेव दास, अभिमन्यु कुमार दास, अंकित कुमार, उमेश कुमार, प्रिंस कुमार, अलका कुमारी, मुन्नी कुमारी समेत बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है