बीएलओ की बैठक में मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण

चल सभागार सरिया में शनिवार को बीएलओ की बैठक हुई. अध्यक्षता निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम बिपिन दुबे तथा संचालन सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह सीओ संतोष कुमार ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 11:40 PM

सरिया. अंचल सभागार सरिया में शनिवार को बीएलओ की बैठक हुई. अध्यक्षता निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम बिपिन दुबे तथा संचालन सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह सीओ संतोष कुमार ने की. इस बैठक में सभी 126 मतदान केंद्रों के बीएलओ उपस्थित थे. बिपिन दुबे ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. वह मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करते हैं. जागरूकता के अभाव में कई लोग मतदान करने से वंचित रह जाते हैं. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया गया. सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं के बीच इसका आवश्यक रूप से वितरित करने की निर्देश दिया गया. मतदाताओं को 20 मई को होने वाले कोडरमा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए पेरति करने की भी बात कही गयी. बीएलओ को बताया गया कि वैसे युवा को 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं और जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, उनसे प्रपत्र छह भरवाकर एक सप्ताह में संबंधित निर्वाचन कार्यालय में आवश्यक रूप से जमा करवायें. वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 की जानकारी दी गयी. बैठक में विद्या कुमारी, विद्या देवी, मंजू देवी, अनीता देवी, जयमाला वर्मा, आरती माथुर, रेणु देवी, सविता देवी, बसंती देवी, अनीता देवी, निरंजना वर्मा, ममता वर्मा, चंद्रावती पासवान, अंजू देवी, नुरेशा खातून, कविता, उषा कुमारी आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version