जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक

समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 11:33 PM

गिरिडीह. समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई. बताया गया कि डीएलएमसी की अगली बैठक 15 अप्रैल को सिविल कोर्ट में निर्धारित है. इसके पूर्व हुई तीन बैठकों में लिए गये निर्णय के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा हुई. सभी संबंधित अधिकारियों से पूर्व की बैठक में लिए गये प्रस्ताव के पालन के प्रतिवेदन की मांग की गयी. डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके अलावा बैठक में कोर्ट परिसर की सुरक्षा, नये कोर्ट के चयनित स्थल, बगोदर अनुमंडल मुख्यालय में भी कोर्ट परिसर के संबंध में भी कई निर्देश दिये गये. साथ ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और बाल संरक्षण पदाधिकारी से पॉक्सो एक्ट से संबंधित प्रतिवेदन सौंपनी की बात कही गयी. बैठक में एसपी दीपक कुमार शर्मा, डीएफओ प्रवेश अग्रवाल, अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरूआ, उप नगर आयुक्त विशालदीप खलको के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version