मतदान कर्मियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर
लोकसभा व गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रशिक्षण कोषांग द्वारा प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षणओपेन माइंड वर्ल्ड स्कूल, हनी हॉली ट्रिनिटी स्कूल गिरिडीह और सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार से शुरू हुआ है.
गिरिडीह. लोकसभा व गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रशिक्षण कोषांग द्वारा प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षणओपेन माइंड वर्ल्ड स्कूल, हनी हॉली ट्रिनिटी स्कूल गिरिडीह और सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार से शुरू हुआ है. प्रशिक्षण दो पालियों में दिया जा रहा है. प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्रों पर 1200-1200 मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण निर्धारित है. प्रशिक्षण में प्रथम मतदान, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी एवं पीठासीन पदाधिकारी को मास्टर ट्रेनरों प्रशिक्षण दे रहे हैं. इसमें इवीएम परिचालन की जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण में सभी कर्मियों ने स्वयं इवीएम के तीनों भागों बीयू, सीयू न वीवीपैट को जोड़ना सीखा तथा उत्पन्न होने वाले समस्याओं का निराकरण मास्टर ट्रेनरों ने किया. मतदान कर्मियों ने क्यू आर कोड स्कैन कके ऑनलाइन आकलन में भाग लिया, जिसके परिणामों के आधार पर आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जायेगी. सभी प्रशिक्षण केंद्रों से प्रशिक्षण का लाइव वेबकॉस्टिंग की जा रही है. इसकी निगरानी व अनुश्रवण राज्य निर्वाचन आयोग, जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा लगातार किया जा रहा है. प्रशिक्षण में कुमार राज, एपीओ, रोहित कमल, एपीओ, भोला कुमार राय, बीपीओ, अरविन्द कुमार राय, बीपीओ, रविन्द्र कुमार, सीआरपी, मनोज कुमार राय, आदित्य झा, खुर्शीद अंसारी, आनंद शंकर, ब्रजेश कुमार गुप्ता, विजयेन्द्र सेठ, राम सिंह, संतोष कुमार वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रहीनेतृत्व एवं संचालन नोडल पदाधिकारी सह एलआरडीसी डुमरी मो. वसीम अहमद, प्रभारी पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकुल राज, सहयोगी पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अभिनव कुमार सिन्हा एपीओ कर रहे थे.