निर्माणाधीन पुल के पास बना डायवर्सन बहा, परेशानी
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल गिरिडीह की ओर से बनाई जा रही सड़क व पुलिया का केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी व विधायक केदार हाजरा ने 19 जुलाई 2023 को देवरी तिसरी रोड में दुर्गा मंदिर मोड़ से बुढियासारे गांव तक पथ निर्माण व संधारण कार्य का शिलान्यास किया था.
देवरी-चरका पत्थर मुख्य मार्ग में गरहाटांड़-ढकनीपहरी (बिजहारा) गांव के बीच स्थित ढकनीपहरी नाला पर निर्माणाधीन पुल के पास बनाया गया डायवर्सन सोमवार को तेज पानी के बहाव में बह गया. इसके बाद आवागमन बाधित हो गया. डायवर्सन बह जाने से आसपास के करीब दर्जन भर गांवों के लोगों को आवागमन करने में अब भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि इसके निर्माण में संवेदक ने अनियमितता बरती. बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल गिरिडीह की ओर से बनाई जा रही सड़क व पुलिया का केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी व विधायक केदार हाजरा ने 19 जुलाई 2023 को देवरी तिसरी रोड में दुर्गा मंदिर मोड़ से बुढियासारे गांव तक पथ निर्माण व संधारण कार्य का शिलान्यास किया था. इसमें कार्य के दौरान संवेदक ने सड़क के दोनों ओर मिट्टी डाल दी, वहीं ढकनीपहरी नाला पर पूर्व से बनी हुई पुलिया को तीन महीने पहले तोड़ने का काम अधूरा छोड़ दिया. नाला में बनाये गये डायवर्सन से आसपास के लोग आवागमन कर रहे थे. लेकिन बरसात का पानी पड़ते ही तेज बहाव में सोमवार को डायवर्सन बह गया. डायवर्सन बह जाने से गरहाटांड़, ढकनीपहरी, बिजहारा, जवारी, कुंडेलवा, भातुरायडीह, चरकापत्थर, गादीटांड़, बोंगामोड़ आदि दर्जनो गावों के लोगों को आवागमन करने में अब भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं. ग्रामीण तालो मरांडी, छोटन बास्के, जैकब हांसदा, जगदीश हेंब्रम, रमेश हेंब्रम, लक्ष्मण हेंब्रम, नसरुद्दीन अंसारी, अल्लाउदीन अंसारी, कामेश्वर तुरी आदि लोगों ने सुचारू रूप से आवागमन की सुविधा बहाल करने की मांग प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है