Giridih News: विश्व दिव्यांगता दिवस पर दिव्यांग मिलन समारोह का आयोजन

Giridih News: दिव्यांग संघ के लोगों ने झामुमो नेताओं को अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा गया. आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 को धरातल पर लागू करने, विकलांग पेंशन को एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार प्रतिमाह करने, विकलांग खिलाड़ियों को सीधी सरकारी नौकरी में नियुक्ति देने, रेलवे रियायती पास सदर हॉस्पिटल से निर्गत करने, विकलांग जन कल्याण संघ को पुराना जेल परिसर में एक कार्यालय निर्गत करने आदि मांग शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 12:08 AM

विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर मंगलवार को झंडा मैदान गिरिडीह में राजेश्वर तिवारी की अध्यक्षता में विकलांग मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर झामुमो नेता कृष्ण मुरारी शर्मा, मो फरदीन अहमद, मो इश्तियाक उर्फ लालो व मो मुर्शिद मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर हेमलाल साहू, गुरूचरण ठाकुर, नसीम उद्दीन, मो आबिद हुसैन उर्फ टीपू, विकास कुमार, जयनाथ, विनय सिंह, नसरिन, नगमा, तबस्सुम, तैयब रसूल, मिथलेश ठाकुर, सिकंदर कुमार वर्मा, मुकेश कुमार वर्मा, थामस हेम्ब्रम, रवि कुमार, हिमांशु गिरी, अजहरउद्दीन सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version