Giridh News : धूमधाम से मनी दिवाली, खूब छूटे पटाखे व फुलझड़ी
Giridh News : जिले भर में धूमधाम के साथ दीपावली मनायी गयी. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में उत्साह था.
गिरिडीह. जिले भर में धूमधाम के साथ दीपों का त्योहार दीपावली मनायी गयी. दीपावली को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में उत्साह था. गुरुवार शाम से लेकर रात तक खूब पटाखे व फुलझड़ियां छूटी. गुरुवार को लोग अपने-अपने घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा अर्चना की. इसके बाद मंडप में जाकर दीप जलाया गया. लोगों ने अपने घरों को दीप व मोमबत्ती से सजाया. महिलाओं व बच्चे त्योहार को लेकर अधिक उत्साहित दिखे. परिवार के साथ पटाखा फोड़ा. वहीं, छोटे-छोटे बच्चे चकरी व छुरछुरी जलाकर खुशी मनायी. इस दौरान अभिभावक सतर्कता बरत रहे थे. वह बच्चों पर निगरानी रखे हुए थे. इस दौरान बच्चों के अलावा बड़ों ने भी मिठाई का आनंद उठाया.
वृद्धा आश्रम में दीपोत्सव का आयोजन
समाजसेवी संध्या मिश्रा व उनकी टीम के सभी सदस्यों ने वृद्धा आश्रम में वृद्धों के साथ दिया और फुलझड़ियां जलाकर दीपावली मनायी. संध्या मिश्रा ने कहा दीपावली केवल रोशनी का नहीं, बल्कि एकजुट और प्रेम का प्रतीक है. मौके पर सज्जन लाल मिश्रा, कौशिक सुमन, किरण कुमारी, विशाल कुमार गुप्ता व अन्य मौजूद थे.बगोदर समेत आसपास के क्षेत्रों में दीपों का पर्व दीपावली बड़े ही उत्साह और विधि-विधान के साथ मनाया गया. पर्व को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल रही. दीपावली को लेकर महिलाओं ने अपने- अपने घरों को फूल-माला, तोरणद्वार और रंगोली से सजायी. इसके बाद मंदिर में दीये जलाये. फिर पूरे घर में मिट्टी के दीये जलाये. विधि-विधान से लक्ष्मी-गणेश की पूजा अर्चना की. युवाओं और बच्चों ने आतिशबाजी कर आनंद उठाया.
धूमधाम के साथ मनाया गया दीपोत्सव
बेंगाबाद समेत ग्रामीण इलाकों में प्रकाश पर्व दीपावली धूमधाम से मनायी गयी. गुरुवार की सुबह से ही लोग अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों में धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की तैयारी में जुटे हुए थे. पूजा स्थानों में विशेष तैयारी की गयी थी. देर रात तक लोग पूजा-अर्चना में लगे रहे. इधर, दीपोत्सव के मौके पर लोगों ने अपने-अपने घरों को मिट्टी के दीये, मोमबत्ती व रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया कर खुशी मनायी. इस दौरान क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी की गयी. बच्चे देर रात तक पटाखे चलाने में मशगूल रहे. इधर, बच्चियां अपने-अपने घरों को आकर्षक तरीके से सजाने में जुटी दिखी. बच्चियों ने घरों में आकर्षक रंगोली बनाये और शाम में उसमें दीप जलाकर त्योहार की खुशी बांटी. इधर, लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर त्योहार मनाया. गुरुवार को पटाखे व अन्य पूजन सामग्री खरीदने के लिए बाजार में चहल-पहल रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है