राज्य में उत्पाद सिपाही के 583 पदों की भर्ती को आये 5,13,832 आवेदन
गिरिडीह कैंप में लगभग 40 हजार अभ्यर्थियों के भाग लेने की उम्मीद
परीक्षा के दूसरे दिन 2900 से भी ज्यादा अभ्यर्थियों की हुई शारीरिक जांच
गिरिडीह.
गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने उत्पाद सिपाही परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को भर्ती के नियमों की महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. श्री शर्मा ने अभ्यर्थियों को चेताया है कि वे शारीरिक जांच के दौरान ऊर्जा बढ़ाने के लिए नशीली दवाइयों का किसी भी स्थिति में सेवन न करें. मेडिकल जांच के दौरान नशीली दवाइयों के सेवन की पुष्टि होने पर अभ्यर्थी विफल घोषित कर दिये जायेंगे.शारीरिक जांच के तमाम प्रोटोकॉल बताये गये :
विदित हो कि गिरिडीह की न्यू पुलिस लाइन में उत्पाद सिपाही परीक्षा की शारीरिक जांच कैंप स्थापित किया गया है. शनिवार को गिरिडीह एसपी श्री शर्मा कैंप में पहुंचे और अभ्यर्थियों को जानकारियां दीं. उन्हें शारीरिक जांच के तमाम प्रोटोकॉल बताये. बताया गया कि अभ्यर्थियों का शुरू में और फिर तमाम जांच के बाद अंत में बायोमीट्रिक उपस्थिति करवानी अनिवार्य है.दूसरे दिन 2200 अभ्यर्थी रहे उत्तीर्ण :
विदित हो कि गिरिडीह कैंप में लगभग 40 हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थियों के भाग लेने की उम्मीद है. राज्य में उत्पाद सिपाही के 583 पदों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा आयोजित की है. इनमें लगभग 5,13,832 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. बताया जाता है कि परीक्षा के दूसरे दिन लगभग 6000 अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच परीक्षा से गुजरना था. बारिश के बावजूद करीब 2900 अभ्यर्थियों ने भर्ती में हिस्सा लिया. खबर लिखे जाने तक इनमें से लगभग 2200 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो गये थे. अभ्यर्थी इस भर्ती को लेकर काफी उत्साहित देखे जा रहे हैं.महिलाओं के ठहरने की है व्यवस्था :
उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था पुलिस ने की है. मिली जानकारी के अनुसार न्यू पुलिस लाइन में कम्युनिटी हॉल में महिला अभ्यर्थियों को ठहराया जा रहा है. इस कम्युनिटी हॉल में सुरक्षा के ख्याल से पुलिस ने सोने और रहने की व्यवस्था की है. गिरिडीह जिले में हो रही उत्पाद सिपाही की भर्ती परीक्षा में झारखंड के कई जिलों के साथ-साथ बिहार-यूपी के लोग भी शामिल हो रहे हैं.जांच केंद्र में लगे हैं सीसीटीवी कैमरे :
न्यू पुलिस लाइन में स्थित शारीरिक जांच केंद्र पर अभ्यर्थियों की तमाम गतिविधियां रिकॉर्ड हो रही हैं. इस केंद्र में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. आरएफआइडी के जरिये दौड़ के परिणाम का बारीकी से अध्ययन करने के बाद अभ्यर्थियों का चयन किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है