Giridih News :महापुरुषों को जातियों में ना बांटें : केदार हाजरा
Giridih News :शेख भिखारी अंसारी व टिकैत उमराव सिंह का 168 वां शहादत दिवस मदरसा मैदान नौआशेर में बुधवार को समारोहपूर्वक मनाया गया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक केदार हाजरा ने कहा कि महापुरुषों को जातियों में ना बांटें.
शेख भिखारी अंसारी व टिकैत उमराव सिंह का 168 वां शहादत दिवस मदरसा मैदान नौआशेर में बुधवार को समारोहपूर्वक मनाया गया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक केदार हाजरा ने कहा कि कोई भी महापुरुष हुए वे महान इसलिए बने क्योंकि उन्होंने सबके लिए काम किया. कहा कि यह देश शेख भिखारी, टिकैत उमराव, अशफाक उल्लाह, भगत सिंह, मौलाना अबुल कलाम, अब्दुल कलाम आदि का है. महापुरुषों को जातियों में बांटना गलत है. संजीत यादव, दिगंबर प्रसाद दिवाकर, डॉ कलीम अंसारी, प्रो मंजूर अंसारी, मुस्लिम अंसारी, मौलाना अलाउद्दीन अंसारी, कलाम अंसारी, डॉ कलाम अंसारी, जाकिर हुसैन, असगर अली, मनीर अंसारी, शहीद अंसारी आदि ने अपने विचार रखे.
शहादत दिवस पर याद किये गये शेख भिखारी
नगर निगम अंतर्गत नीचे पहाड़ीडीह में मुस्लिम यूथ फेडरेशन व वीर अब्दुल हमीद कमेटी के द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शेख बिहारी का शहादत दिवस मनाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव व झामुमो नेता इश्तियाक अहमद लालो मौजूद थे. इस दौरान अतिथियों ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर सरफराज राज, नईम, राजन, शमशेर, बेलाल, गुलाम, वसीम, युसूफ आदि मौजूद थे.शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह की शहादत दिवस मना
राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन व बगोदर बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा बस पड़ाव बगोदर में शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह की शहादत दिवस मनायी गयी. वक्ताओं ने अपने संबोधन में शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह के नाम से स्कूल कॉलेज व अस्पताल खोलने की मांग राज्य व केंद्र से की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुमताज अंसारी ने की. मौके पर विश्वनाथ साव, कुंजलाल साव, भीखीराम पासवान, इमामन अंसारी, मौलाना हलिम अंसारी, उमेश कुमार महतो, रुपलाल चौधरी, कुतुबुद्दिन अंसारी, ललिता ठाकुर, महमूद खान, मुख्तार अंसारी, मोईनुल खान, राजकुमार रवानी समेत अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है