आयोजन. विश्वकर्माधाम सामुदायिक भवन का उद्घाटन एवं मंत्री का अभिनंदन समारोह
झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि समाज की एकजुटता से 35 वर्षों के बाद समाज से गिरिडीह का विधायक बना. आज उन्हीं के मद से यह भवन और चहारदीवारी बनी है. सभी जिलों में इसी तरह का भवन बनाने की तैयारी चल रही है. इसलिए समाज के लोग एकजुट रहें. झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज गिरिडीह कमेटी की ओर से विश्वकर्मा जयंती एवं मंत्री श्री सोनू के सामाजिक अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद राणा एवं संचालन महासचिव देवकी राणा ने किया. मंच संचालन गौतम सागर राणा ने किया. भवन और चहारदीवारी के लिए जमीन देने वाले सुनील राणा, कारू राणा और राजू राणा को भी प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने सम्मानित किया.
ये थे उपस्थित मौके पर यदु राणा, लखनलाल शर्मा, बृजलाल राणा, वकील राणा, सुनील भूषण, दिनेश राणा, रामेश्वर शर्मा, सुनील राणा, सुनील मंथन शर्मा, दीपक विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, माणिकलाल, महेंद्र राणा, गोविंद शर्मा, संतोष राणा, प्रण राणा, बजरंगी राणा, गौतम सागर राणा, रवि राणा, नरेश विश्वकर्मा, जुगलाल शर्मा, चंद्रदेव, अजय राणा, रामकिशन विश्वकर्मा, डिंपल राणा, दुर्गा राणा, अजीत राणा, शुकदेव राणा, उर्मिला राणा, कपिल राणा, सुधीर राणा, केदार शर्मा सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है