Giridih News : व्यक्तिगत लाभ के लिए समाज को कमजोर नहीं करें : सुदिव्य
Giridih News :नगर विकास, पर्यटन, कला-संस्कृति व खेलकूद मंत्री विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार को धोबियाअहरी कमरसाली में नवनिर्मित विश्वकर्माधाम सामुदायिक भवन व चहारदीवारी निर्माण का उद्घाटन किया.
आयोजन. विश्वकर्माधाम सामुदायिक भवन का उद्घाटन एवं मंत्री का अभिनंदन समारोह
नगर विकास, पर्यटन, कला-संस्कृति व खेलकूद मंत्री विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार को धोबियाअहरी कमरसाली में नवनिर्मित विश्वकर्माधाम सामुदायिक भवन व चहारदीवारी निर्माण का उद्घाटन किया. इसके बाद विश्वकर्माजी की तस्वीर पर मालार्पण कर उनकी जयंती भी मनायी गयी. इस दौरान विधायक के साथ झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा, प्रदेश महासचिव देवनाथ राणा, उमेश शर्मा, आईएएस रवि आनंद, आईपीएस दीपक कुमार शर्मा, रिटायर्ड डीएसपी संजय राणा, इंस्पेक्टर संतोष राणा, प्रियंका राणा सहित अन्य को शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया गया. मंत्री श्री सोनू ने कहा कि संगठन में ताकत है. आप संगठित हैं तो आपकी पूछ है. इसलिए व्यक्तिगत लाभ के लिए समाज को कमजोर मत बनाएं. बच्चों को पढ़ा-लिखा कर अफसर बनाएं. राजनीतिक भागीदारी से एमपी, एमएलए बनाइए और सरकार में भागीदारी दीजिए. आज समाज के सहयोग से मैं विधायक बना, तभी यह भवन भी बन पाया. अब आपके सहयोग से अगले वर्ष इसी विश्वकर्मा जयंती के मौके पर विश्वकर्मा मंदिर का लोकार्पण हो, इसकी व्यवस्था करे. वह संसाधन जुटाने में पूरी मदद करेंगे. सभी जिलों में इसी तरह का भवन बनाने की तैयारी : विकासझारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि समाज की एकजुटता से 35 वर्षों के बाद समाज से गिरिडीह का विधायक बना. आज उन्हीं के मद से यह भवन और चहारदीवारी बनी है. सभी जिलों में इसी तरह का भवन बनाने की तैयारी चल रही है. इसलिए समाज के लोग एकजुट रहें. झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज गिरिडीह कमेटी की ओर से विश्वकर्मा जयंती एवं मंत्री श्री सोनू के सामाजिक अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद राणा एवं संचालन महासचिव देवकी राणा ने किया. मंच संचालन गौतम सागर राणा ने किया. भवन और चहारदीवारी के लिए जमीन देने वाले सुनील राणा, कारू राणा और राजू राणा को भी प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है