तीसरे दिन भी टीम पहुंची सीएचसी गावां
गावां.
वित्तीय गड़बड़ी की शिकायत के बाद डीसी द्वारा गठित जांच टीम तीसरे दिन बुधवार को भी सामुदायिक स्वस्थ केंद्र, गांवा पहुंची. जांच टीम में शामिल जिला लेखा पदाधिकारी अनंत कुमार मिश्रा, जिला लेखा प्रबंधक सुमित कुमार, लेखापाल एनटीइपी रविकांत सिन्हा, एसीएमओ परमेश्वर मिश्रा व जिला सलाहकार कुणाल भारती आदि लगभग 11 बजे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे व दस्तावेजों की जांच शुरू की. टीम ने स्टोर रूम में रखे गये एक-एक दवाओं का लेखा-जोखा व मिलान का कार्य किया गया. स्टोर रूम में काफी मात्रा में एक्सपायर किट भी रखा था. इसकी अलग से गिनती की गयी. वहीं अन्य उपकरण भी स्टोर रूम में बगैर उपयोग के ज्यों-के-त्यों रखे थे. बताया गया कि 2012 से ही ये यूं ही पड़े हैं. स्टोर रूम में दवा की मात्रा अधिक होने के कारण देर शाम तक दवाओं का मिलान होता रहा.दवाओं की खरीद में लाखों का हेरफेर का अनुमान :
बताया जा रहा है कि दवा में खरीद में काफी अनियमितता बरती गयी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दवा की खरीद में लाखों का हेरफेर किया गया है. वहीं आयुष्मान में भी काफी वित्तीय अनियमितता बरती गयी है. जांच के दौरान बुधवार को निवर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन कुमार एवं बीपीएम प्रमोद बरनवाल स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित नहीं थे. टीम ने प्रधान लिपिक व अन्य कर्मियों से जांच में प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर पूछताछ की. जांच टीम के सदस्यों का कहना था कि सारे दवाओं व दस्तावेजों की जांच में और वक्त लगेगा. जांच पूरी होने के बाद ही वित्तीय गड़बड़ी का खुलासा होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है