पट खुला, मां दुर्गा के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
चैत्र नवरात्र की महासप्तमी की पूजा के साथ सोमवार को दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
गिरिडीह. चैत्र नवरात्र की महासप्तमी की पूजा के साथ सोमवार को दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गिरिडीह शहर के साथ आसपास के विभिन्न गांवों में भी सप्तमी की विशेष पूजा आयोजित हुई. इसके पहले सप्तमी का विशेष अनुष्ठान हुआ. सार्वजनिक चैती दुर्गा मंडप कोलडीहा, परमहंस दुर्गा मंदिर मोहलीचुआं, गांधी चौक स्थित छोटकी दुर्गा मंडप समेत विभिन्न मंडपों में सोमवार को मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचे. सोमवार शाम में दुर्गा मंडपों में विशेष चहल पहल दिखी. इससे पूर्व सुबह पूजा पंडालों से चलकर लोगों ने ढोल-बाजा के साथ पवित्र जल लाया. बेल भरनी निमंत्रण के साथ मां दुर्गा को आदर और श्रद्धा के साथ मंदिरों में लाया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमाओं में प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. प्राण-प्रतिष्ठा के बाद आम लोगों के लिए पट खोल दिया गया.