सोमवार को सप्तमी पर पंडालों का पट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लोगों ने मां कालरात्रि की पूजा की. दुर्गापूजा चालीसा व सप्तशती पाठ से क्षेत्र गूंज रहे थे. शहरी क्षेत्र के आइसीआर रोड स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप, अकादमी, स्टेशन रोड, बाभनटोली, कोलडीहा, मोहलीचुआं, बनियाडीह, बरगंडा सार्वजनिक दुर्गा मंडप, बरमसिया, शास्त्रीनगर, पुराना जेल परिसर दुर्गा मंडप, अलकापुरी सार्वजनिक दुर्गा मंडा, भंडारीडीह सार्वजनिक दुर्गा मंडा, बरमसिया, झरियागादी, पचंबा, आमबागान सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र स्थित विभिन्न पंडालों व दुर्गा मंडपों में श्रद्धा भाव से मां की पूजा की गयी. संध्या आरती में महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ी.
विधि व्यवस्था के लिे डीसी व एसपी ने जारी किये संयुक्त आदेश
दुर्गापूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीसी सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी डॉ विमल कुमार ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार दुर्गापूजा के अवसर पर विभिन्न पूजा पंडालों में लोगों के भीड़ व निकाले गये जुलूसों/प्रतिमा विसर्जन को समुचित ढंग से नियंत्रित किया जाना आवश्यक है. जुलूस/प्रतिमा विसर्जन के मार्ग के निर्धारण को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. डीसी व एसपी ने त्योहार को आपसी सद्भाव एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की है. सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों/अधिकारियों को विशेष एहतियात बरतने का आदेश दिया है. जिला व अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों को उनके दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है. आमजनता भी दुर्गापूजा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी कंट्रोल रूम में साझा कर सकते हैं.कंट्रोल रूम के नंबर
जिला नियंत्रण कक्ष – 06532-228829, 9693143157खोरीमहुआ – 9939969111डुमरी – 7992455575बगोदर सरिया – 9523042771डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है