Giridih News :राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से नवाजे गये डॉ परिमल सिन्हा
Giridih News :सीसीएल गिरिडीह एरिया के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर परिमल सिन्हा राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से नवाजे गये हैं. सात दिसंबर को दिल्ली के ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस में भव्य समारोह का आयोजन किया गया था.
सीसीएल गिरिडीह एरिया के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर परिमल सिन्हा राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से नवाजे गए हैं. सात दिसंबर को दिल्ली के ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस में भव्य समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए डॉ परिमल को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाभारत सीरियल में युधिष्ठर की भूमिका अदा करनेवाले गजेंद्र चौहान थे, जिन्होंने डॉ परिमल को सम्मानित किया. बता दें कि डॉ परिमल सिन्हा ने गिरिडीह के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों व आदिवासी गांवों में जाकर कई फ्री मेडिकल कैंप लगाए. ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में मेडिकल कैंप लगाकर तीन हजार से अधिक बच्चों के ब्लड ग्रुप की जांच की. निरंतर रक्तदान शिविर लगाकर रक्त संग्रह भी किया. उक्त कार्यो को लेकर उन्हें सम्मानित किया गया. डॉ परिमल ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उक्त कार्य जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि कोविड काल में भी वह निरंतर अपनी सेवा देते रहे हैं. जब भी किसी मरीज को कोई जरूरत हुई वह उनकी मदद के लिए तत्पर रहे. गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में सेवा भाव के साथ वह अपने दायित्व का निवर्हन कर रहे हैं. कहा कि राष्ट्रीय प्रतिमा सम्मान पाकर वह और उनका परिवार काफी खुश है. सम्मान पाने के दौरान उनकी धर्मपत्नी डॉ पायल वर्मा भी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है