गिरिडीह में झामुमो के राज्यसभा सदस्य डा. सरफराज अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नये मंत्रीमंडल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. कम समय में काफी काम करना है. उन्होंने मुख्यमंत्री श्री सोरेन समेत नये मंत्रियों को बधाई दी है. डॉ अहमद ने कहा कि राज्य सरकार ने जन-जन के विकास को लेकर कई विकास की योजनाएं क्रियान्वित कर रखी है. इन विकास की योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है. हालांकि जो काम अधूरे हैं उन कामों में तेजी लाते हुए जनता का सर्वांगीण विकास करना है. उन्होंने कहा कि अबुआ आवास, पेंशन, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना सहित हरेक वर्ग के विकास के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित है. इसका लाभ लोगों को मिल रहा है. कहा कि हेमंत सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गंभीर है और इसके तहत विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए योजनाएं संचालित है. डॉ अहमद ने कहा कि राज्य सरकार का उदेश्य हर वर्ग व समाज का विकास करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है