24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी से बजबजा रही हैं नालियां, बरसात में होगी परेशानी

नगर निगम क्षेत्र में कई नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं. एक ओर जहां नालों में स्लैब की कमी है, वहीं दूसरी ओर गंदगी की वजह से दुर्गंध फैल रही है. इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नगर निगम. शहरवासियों ने की सफाई अभियान में तेजी लाने की मांग

गिरिडीह.

नगर निगम क्षेत्र में कई नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं. एक ओर जहां नालों में स्लैब की कमी है, वहीं दूसरी ओर गंदगी की वजह से दुर्गंध फैल रही है. इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही इससे बीमारियों के फैलने की भी आशंका है. अहम बात यह है कि बरसात के समय नालियों का गंदा पानी मुख्य सड़क पर बहने लगता है. इससे आवागमन में राहगिरों व मोहल्ला के लोगों को कठिनाई होती है. यूं तो नगर निगम नियमित सफाई कराने की बात कहती है लेकिन बात जब लोगों को दी जानेवाली सुविधा की होती है तो कलई खुलने लगती है. चाहे बरसात का मौसम हो या फिर गर्मी का. हर सीजन में शहर के लोगों को समस्या से दो-चार होना ही पड़ता है.

इन इलाकों की नालियों में पसरी है गंदगी

शहरी क्षेत्र के पचंबा, डॉक्टर लेन, बस स्टैंड, न्यू बरगंडा, अरगाघाट, बक्सीडीह रोड, कोलडीहा समेत कई इलाकों में अवस्थित नालियों में गंदगी है. लिहाजा बारिश के दिनों में नाली में पानी का बहाव सही से नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क पर आ जाता है. गंदगी की वजह से दुर्गंध भी फैलती है. पिछले दिनों मॉनसून की पहली बारिश होने के बाद डॉक्टर लेन व बस स्टैंड के पास जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी और गंदगी सड़क पर आ गयी. ऐसे में अभी से ही शहरवासियों द्वारा नालियों की सफाई दुरुस्त कराने पर बल दिया जा रहा है.

स्लैब लगाने के साथ-साथ सफाई जरूरी : अमर सिन्हा

भाजपा नेता अमर कुमार सिन्हा का कहना है कि शहरी क्षेत्र की कई नालियां स्लैब विहीन हैं. स्लैब नहीं रहने के कारण गंदगी स्पष्ट रूप से दिखता है. वहीं बारिश में यही गंदगी पानी के बहाव के साथ सड़कों पर बहने लगती है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि नगर निगम को नालों व नालियों में स्लैब बिछाने के साथ-साथ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों की ओर से सड़कों के किनारे गंदगी फैलायी जाती है. इससे नालियों के जाम होने की भी समस्या उत्पन्न होती है. बरसात के मौसम में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व फोगिंग को गति देने की जरूरत है.

नियमित रूप से चल रहा है सफाई अभियान : सहायक आयुक्त

गिरिडीह. नगर निगम के सहायक आयुक्त अशोक हांसदा ने कहा कि शहरी क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जा रहा है. सफाई को लेकर तीस अतिरिक्त मजदूरों को रखा गया है. कहा कि नालों की निरंतर सफाई हो रही है. सफाई मजदूरों को निर्देश दिया गया है कि पूर्व में जिन वार्डों में डयूटी थी उन वार्डों की सभी नालियों की बेहतर तरीके से सफाई होती रहे. इसकी लगातार मॉनिटर्रिंग की जा रही है. सफाई कार्य में लगे आकांक्षा को भी नियमित रूप से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का निर्देश दिया गया है. कचरा का डिस्पोजल भी करना है. कहा कि अगर कहीं से कोई शिकायत मिलती है तो वहां पर तुरंत सफाई कर्मियों को भेज कर सफाई करायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें