10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साफ-सफाई के अभाव में बजबजा रही निगम क्षेत्र की नालियां

वार्डों के मुहल्लों की कई नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं. यह लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. शहरी क्षेत्र के पचंबा, बिशनपुर, मोहनपुर, बोड़ो, कोलडीहा, झिंझरी मुहल्ला, कुरैशी मुहल्ला, गद्दी मुहल्ला, बरवाडीह समेत अन्य क्षेत्र में नालियों की सफाई नहीं हो रही है.

नगर निगम क्षेत्र के मुहल्लों की नालियां गंदगी से बजबजा रही है. बरसात में इससे जहां बदबू फैल रही है, वहीं मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम मुख्य सड़क के बगल की नालियों की सफाई तो कराता है, लेकिन वार्डों के मुहल्लों की कई नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं. यह लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. शहरी क्षेत्र के पचंबा, बिशनपुर, मोहनपुर, बोड़ो, कोलडीहा, झिंझरी मुहल्ला, कुरैशी मुहल्ला, गद्दी मुहल्ला, बरवाडीह समेत अन्य क्षेत्र में नालियों की सफाई नहीं हो रही है. गंदगी की वजह से दुर्गंध फैलती है. साथ ही बीमारी फैलने की आशंका से लोग डरे हुए हैं.

नालियों पर नहीं है स्लैब

शहरी क्षेत्र की मुख्य नालियों के अलावा मुहल्लों की नालियों पर स्लैब की कमी है. इस कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बरसात के दिनों में मच्छर का प्रकोप बढ़ने व शाम को बिजली गुल होने की स्थिति में घरों व आंगन में बैठना मुश्किल हो जाता है. ऐसी स्थिति में मुहल्लों में फॉगिंग कराने व ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव कराने की मांग तेज हो गयी है.

क्या कहते हैं लोग

इस संबंध में पचंबा के सदानंद प्रसाद ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना निगम का दायित्व है. मुहल्ले की समस्या से अवगत होने के लिए अधिकारियों को क्षेत्रवार भ्रमण करना चाहिए. ताकि, जनता अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत करा सके. लेकिन, अधिकारी ना तो क्षेत्र भ्रमण करते हैं और ना ही गंदगी और मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए कोई ठोस उपाय किया जा रहा है. शास्त्रीनगर के राजेश कुमार का कहना है कि साफ-सफाई के नाम पर हजारों रुपये खर्च किये जाते हैं. लेकिन, धरातल पर स्थिति अलग है. स्लैब विहीन नालियों में बजबजाती गंदगी परेशानी का कारण बना हुआ है. इस संबंध में कोई बार आवाज उठायी गयी, लेकिन आश्वासन सिर्फ आश्वासन मिला. कार्य योजना को मूर्त्त रूप नहीं दिया जा रहा है. बरगंडा के नवीन कुमार का कहना है कि शहरवासियों की समस्याओं को देखते हुए इसका समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए. साफ-सफाई की दिशा में तेजी से कार्य हो. साथ ही मुहल्लों में फॉगिंग की जाये, ताकि जनता को सुविधा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें