Giridih News: गंदगी से बजबजा रही है नालियां, दुर्गंध से लोग परेशान
Giridih News: नालियों में गंदगी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरा की वजह से जहां बदबू फैल रही है वहीं दूसरी और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है.
शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में कचरों का ढेर लगता जा रहा है. नगर निगम क्षेत्र के पंचबा, बिशनपुर, अलकापुरी, भंडारीडीह, बस स्टैंड रोड, बरवाडीह, अरगाघाट आदि इलाकों में अवस्थित नालियों में गंदगी पसरी हुई है. नगर निगम द्वारा नियमित रूप से सफाई नहीं की जा रही है. इस वजह से शाम होने के साथ ही मोहल्ले में रहने वाले लोग मच्छर की समस्या से परेशान दिखते हैं. लोगों का कहना है कि ना तो अभी सफाई का कार्य चल रहा है और ना ही नालियां साफ की जा रही है. इससे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने नगर निगम से सफाई कार्य को गति प्रदान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है