बरई टोला में तीन माह से पेयजलापूर्ति बाधित
बगोदर प्रखंड की विभिन्न पंचायत में पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है. कई गांव के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. इन्हीं में से एक गांव जरमुन्ने पूर्वी पंचायत का बरई बारीटोला है.
बगोदर. बगोदर प्रखंड की विभिन्न पंचायत में पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है. कई गांव के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. इन्हीं में से एक गांव जरमुन्ने पूर्वी पंचायत का बरई बारी टोला है. यहां पर बगोदरडीह पेयजलापूर्ति योजना के माध्यम से पाइपलाइन के जरिये पानी पहुंचता था. लेकिन पिछले मार्च माह से पानी बंद है. इससे टोला के लोग परेशान हैं. गांव की महिलाओं का कहना है कि पहले नियमित पानी मिलता था, तीन माह से पानी नहीं मिल रहा है. इससे काफी परेशानी हो रही है. इस टोले में 50-60 घरों में पाइप लाइन के माध्यम से पानी सप्लाई होती थी.
चापाकल खराब, कुआं सूखने की कगार पर
गांव में कुआं और चापाकल है, लेकिन वह भी गर्मी के कारण सूखने की कगाल पर हैं. एक कुआं पर सुबह से ही पानी लेने के लिए सुबह से शाम तक महिलाओं की भीड़ जमा रहती है. कभी-कभी विवाद भी हो जाता है. गांव में 20 सरकारी व निजी चापाकल हैं, चार-पांच कुआं भी है, लेकिन सभी का जलस्तर नीचे चला गया है. गांव के हीरालाल महतो, रामचंद्र महतो ने बताया कि पानी सप्लाई करने वाले कर्मियों को जानकारी दी, लेकिन कभी मोटर जलने की बात कही जाती है तो कभी भी वरीय अधिकारियों से संपर्क करने को कहा जा रहा है. यही गाल रहा, तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इधर, पेयजल व स्वच्छता विभाग के जेई लालू महतो ने कहा कि शिकायत मिली है. संवेदक की लापरवाही के कारण पेयजलापूर्ति बाधित है. जांच कर आपूर्ति बहाल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है