गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आम बगान के पास लगा पानी टंकी बेकार पड़ा है. बताया जाता है कि नगर निगम वार्ड नंबर 11 अंतर्गत आम बागान के पास लगा पानी टंकी पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल गिरिडीह टू के द्वारा लगाया गया. इसकी क्षमता 825000 लीटर है. इस टंकी से वार्ड नंबर 11 के सिहोडीह, वार्ड नंबर 12 के सिरसिया व वार्ड नंबर 13 के पांडेयडीह के लगभग तीस हाजार की आबादी को पानी मिलता था. लेकिन इस टंकी से पेयजल सप्लाई बाधित रहने से लोगों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्ष 2019 में ही यह टंकी बनकर चालू हुआ था. जबकि बीते तीन माह से टंकी से पेयजलापूर्ति बाधित है. इसकी लागत करीब 12 करोड़ रुपये थी. संबंधित अधिकारियों ने बताया कि नदी में पानी की कमी के कारण टंकी में पानी नहीं भरा जा रहा है.
जानिये… क्या कहते हैं ग्रामीण
हमलोग मुहल्ले वासी पानी के लिए इधर-उधर भटक कर पानी का जुगाड़ कर रहे हैं. इस गर्मी के मौसम में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.– शनिचर राम
इस मुहल्ले में नल के द्वारा पानी सुबह शाम मिलता था, लेकिन अभी कई महीनों से पानी बाधित है. इससे काफी कठिनाई हो रही है.
– सोनू रजक
गर्मी के मौसम में हमलोगों को पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है. यहां पानी के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है. इस कारण कठिनाई हो रही है.– छोटी राम
कई बार वरीय अधिकारी को सूचना दी गयी, लेकिन पेयजलापूर्ति चालू कराने की दिशा में कोई पहल नहीं है. पानी नहीं मिलने से परेशानी हो रही है.
– पप्पू बर्मन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है