Giridih News: गिद्धाटांड़ में पेयजल व्यवस्था का बुरा हाल
Giridih News: देवरी प्रखंड अंतर्गत कोसोगोंदोदिघी पंचायत के गिद्धाटांड़ गांव में पेयजल व्यवस्था का बुरा हाल है.
जल जीवन मिशन के तहत घरों तक नल से जल पहुंचाने के लिए गांव के पांच स्थानों पर जलमीनार बनवाया गया है. इसमें एक जलमीनार चालू है तो शेष चार बंद हैं. गांव के विजय राणा, रवि शर्मा, विजय शर्मा, संदीप शर्मा, मनोज राणा, संतोष विश्वकर्मा, सहदेव विश्वकर्मा, किशोरी विश्वकर्मा आदि ने गांव में चारों जलमीनार को चालू करवाकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.
पाइपलाइन बिछाने का कार्य अधूरा
ग्रामीणों ने बताया कि योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने व पोस्ट स्टैंड लगाने का कार्य भी अधूरा छोड़ दिया गया है. कार्य अधूरा रहने व पानी सप्लाई बाधित रहने को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाये जाने के बाद भी कार्य को पूरा करवाने व बंद पड़े जलमीनार को चालू करवाने की पहल नहीं हो पायी है.
कई बार कहने के बाद भी संवेदक नहीं पूरा कर रहा काम
इस बाबत कोसोगोंदोदिघी पंचायत के मुखिया धनेश्वर यादव ने बताया कि संवेदक द्वारा कार्य अधूरा छोड़े जाने की वजह से पेयजल की समस्या को देखते हुए संवेदक को कई बार कार्य को पूरा करने के लिए कहा गया, लेकिन कार्य को पूरा नही किया गया है. पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत करवाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
