14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीकर वाहन चलाने पर 10 हजार का लगेगा जुर्माना, ब्रेथ एनाइजर से होगी जांच

वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद गिरिडीह जिला के नगर थाना, पचंबा थाना, ट्रैफिक थाना, डुमरी थाना, बाग़ोदर थाना, निमियाघाट थाना में ब्रेथ एनालाइजर मशीन को इस्तेमाल करने के निर्देश दे दिया गया है.

गिरिडीह.

शराब पीकर गिरिडीह में गाड़ी चलाना अब लोगों को महंगा पड़ेगा. अब गिरिडीह पुलिस ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करेगी. वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद गिरिडीह जिला के नगर थाना, पचंबा थाना, ट्रैफिक थाना, डुमरी थाना, बाग़ोदर थाना, निमियाघाट थाना में ब्रेथ एनालाइजर मशीन को इस्तेमाल करने के निर्देश दे दिया गया है. अब पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करेगी. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि शराब पीने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी. ब्रेथ एनालाइजर मशीन में व्यक्ति द्वारा तेज फूंक मारने से शराब (अल्कोहल) की मात्रा की जानकारी मिल सकेगी. वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि अभी तक शराब के नशे में मिलने वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा पकड़कर अस्पताल ले जाया जाता था तथा चिकित्सक से मेडिकल जांच कराई जाती थी. मशीन आने से समय की बचत के साथ शराब के नशे में चलने वाले लोगों की मौके पर जांच हो सकेगी. गिरिडीह नगर थाना पुलिस की और से रविवार को देर रात नगर थाना क्षेत्र के बड़ा चौक में शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चेतावनी भी दी गई. इस दौरान रात में कई मोटरसाइकिलों को रुकवाकर लोगों से पूछताछ की गई और कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन चलाते वक्त पकड़े जाने पर वाहन को जब्त कर लिया जायेगा और 10 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें