Giridih News :डीएसओ ने डीलरों के साथ की बैठक, वितरण में सुधार का निर्देश

Giridih News :बगोदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में जन वितरण प्रणाली में व्याप्त समस्या और गड़बड़ी को लेकर बैठक की गयी. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी, सीओ मुरारी नायक मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 11:07 PM

बगोदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में जन वितरण प्रणाली में व्याप्त समस्या और गड़बड़ी को लेकर बैठक की गयी. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी, सीओ मुरारी नायक मौजूद थीं. इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उन्होंने दिशा निर्देश देते हुए डीलरों को कहा कि केवाइसी बगोदर में 60 प्रतिशत ही पहुंचा है. इसमें तेजी लाने की बात कही है. वहीं वितरण को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और एजीएम को निर्देश दिया है कि अनाज गोदाम में पहले उतारा जाये. उसके बाद ही लंबी दूरी वाले पंचायत के डीलरों के भेजा जाये. वहीं डोर स्टेप डिलेवरी में सुधार करने का आदेश दिया गया है. साथ ही एजीएम व बीएसओ को भी वितरण में आने वाली कमियों को सुधारने की बात कही है. कहा कि बगोदर में 5500 क्विंटल का एक सोटेज का मामला चल रहा है जिसे एडवांस अनाज मिलने के बाद उसे दुरुस्त किया जायेगा. कहा कि चीनी वितरण को लेकर ड्राफ्ट बना कर डीलरों को वितरण किया जाये.साथ ही अपने दुकान में सूचना पट, भंडारण पंजी, रजिस्टर को भी अपडेट रखने का आदेश दिया है.

कमीशन को लेकर डीलरों ने बतायी अपनी परेशानी

डीलरों ने कमीशन को लेकर अपनी समस्याओं को अधिकारियों के पास रखा. जिसपर आगे पहल करने की बात कही है. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जिआउल रहमान, प्रमुख आशा राज, एजीएम महादेव कोल, अजीत कुमार, रामचंद्र यादव, गुलाम सरवर, अजय महतो, विजय अग्रवाल, पप्पू चौरसिया, गुरुचरण साव, सच्चिदानंद सिंह, भुनेश्वर यादव, धनंजय सिंह समेत अन्य डीलर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version