Loading election data...

दुर्व्यवहार के आरोप में डीलर का लाइसेंस निलंबित

गिरिडीह : लाभुकों के साथ दुर्व्यवहार करने, नशे में दुकान खोलने, कार्डधारियों का नाम डिलीट करने तथा मार्च माह के खाद्यान्न वितरण नहीं करने के आरोप में डीएसओ डा. सुदेश कुमार ने सदर प्रखंड के जीतपुर के पीडीएस डीलर जुनेश मुर्मू के लाइसेंस को निलंबित कर दिया है. साथ ही उन्होंने कार्डधारियों का नाम एक […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2020 3:44 AM

गिरिडीह : लाभुकों के साथ दुर्व्यवहार करने, नशे में दुकान खोलने, कार्डधारियों का नाम डिलीट करने तथा मार्च माह के खाद्यान्न वितरण नहीं करने के आरोप में डीएसओ डा. सुदेश कुमार ने सदर प्रखंड के जीतपुर के पीडीएस डीलर जुनेश मुर्मू के लाइसेंस को निलंबित कर दिया है. साथ ही उन्होंने कार्डधारियों का नाम एक अन्य स्थानीय डीलर प्रवीण मुर्मू की दुकान से संबद्ध कर दिया है. उन्होंने कहा कि कार्डधारी नयी दुकान से खाद्यान्न लेंगे. डीएसओ ने किया स्थल निरीक्षण : इस दौरान डीएसओ ने पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया कि उनके पास काफी संख्या में कार्डधारियों की शिकायत आयी थी कि जुनेश मुर्मू नशे में दुकान खोलता है और मार्च का खाद्यान्न नहीं देकर अप्रैल-मई का खाद्यान्न दे रहा है. जांच में शिकायत को सही पाया. इसी आधार पर उन्होंने उक्त डीलर का लाइसेंस निलंबित कर दिया. इसके बाद वे मोहनपुर पहुंचे और मकसूद खान पीडीएस डीलर के दुकान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दिखा कि मकसूद खान ने समय से पहले दुकान बंद कर दी थी. उन्होंने उक्त डीलर को कड़ी चेतावनी दी और तय समय पर दुकान खोलकर खाद्यान्न वितरण का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version