Giridih News:डीएसओ ने किया एफसीआई गोदाम का निरीक्षण, 10 दिसंबर तक खाद्यान्न वितरण का निर्देश

Giridih News:जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम सामदानी ने शनिवार को देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित जेएसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से गोदाम से पीडीएस दुकान खाद्यान्न पहुंचाने के कार्य की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 11:20 PM

दिसंबर में देवरी प्रखंड के कार्डधारियों को नवंबर व दिसंबर माह का मिलाकर दो बार मिलेगा राशन

जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम सामदानी ने शनिवार को देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित जेएसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से गोदाम से पीडीएस दुकान खाद्यान्न पहुंचाने के कार्य की जानकारी ली. निरीक्षण में पाया कि नवंबर माह के अंतिम दिन शनिवार तक देवरी प्रखंड के महज दस पंचायत में ही नवंबर माह का खाद्यान्न पहुंच पाया है. खाद्यान्न पहुंचाने में हुए विलंब को डीएसओ ने गंभीरता दिखायी. गोदाम के सहायक प्रबंधक व डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक को आपसी समन्वय को मजबूत कर खाद्यान्न पहुंचाने में तेजी लाने की हिदायत दी.

पांच दिसंबर तक अनाज पहुंचाने का निर्देश

पांच दिसंबर तक देवरी प्रखंड के सभी 27 पंचायतों के सभी पीडीएस दुकानदारों तक खाद्यान्न पहुंचाने का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. डीएसओ गुलाम समदानी ने बताया कि गोदाम का निरीक्षण कर खाद्यान्न पहुंचाने के कार्य की जांच की गयी. जांच में पाया गया कि 10 पंचायतों में खाद्यान्न पहुंचा दिया गया है. चुनाव कार्य को लेकर खाद्यान्न पहुंचाने में विलंब हुआ है, एजीएम व डीएसडी को समन्वय बना कर अनाज पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. कहा की नवंबर माह का खाद्यान्न वितरण के लिए दस दिसंबर तक अवधि विस्तार मिला हुआ है. इसे देखते हुए पांच दिसंबर तक सभी पीडीएस दुकानों में नवंबर माह का अनाज पहुंचाने का निर्देश दिया गया है, ताकि 10 दिसंबर तक शत प्रतिशत अनाज वितरण हो सके. कहा कि दिसंबर माह में देवरी प्रखंड के कार्डधारियों के बीच दो बार यानी नवंबर व दिसंबर माह का अनाज वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि अनाज वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही की गयी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कमल सिंह, सहायक गोदाम प्रबंधक ऋषिकांत गुप्ता, डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version