डीटीओ ने किया कांटा घर का निरीक्षण, चालू करने का दिया निर्देश
नेशनल हाइवे के कुलगो स्थित टोल प्लाजा के समीप नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के कांटा घर पर डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी गुरुवार की शाम को पहुंचे. इस दौरान डीटीओ ने कांटा घर का निरीक्षण किया.
नेशनल हाइवे के कुलगो स्थित टोल प्लाजा के समीप नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के कांटा घर पर डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी गुरुवार की शाम को पहुंचे. इस दौरान डीटीओ ने कांटा घर का निरीक्षण किया. मौके पर डीटीओ नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि को बुलाया. सूचना पर दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के अभियंता यहां पहुंचे. डीटीओ ने पूछा कि यह काटा घर बंद क्यों है. इसपर अभियंता ने कहा कि जिस कंपनी ने टोल का टेंडर लिया है, उसका काम ही काटां घर को संचालित करना है. मौके और डीटीओ ने कांटा घर को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया. दरअसल कांटा घर का विवाद बुधवार को जिला समाहरणालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान उत्पन्न हुआ. इस बैठक में जिला के कई पदाधिकारी के अलावा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के प्रतिनिधि भी पहुंचे थे. बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी व जिला मोटरयान निरीक्षक ने कहा कि नेशनल हाईवे कॉल को टोल प्लाजा के पास कांटा घर बंद रहता है जिसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यदि किसी भारी माल वाहक को पकड़ा जाता है तो उसे पर लगे सामान को वजन करने में प्रशासन असमर्थ हो जाती है और सरकार को इससे नुकसान हो रहा है. इसपर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि ने कहा कि काटा घर 24 घंटे चालू रहता है. ऐसे में गुरुवार को डीटीओ खुद ही कांटा घर पर पहुंचे और देखा कि कांटा घर बंद पड़ा हुआ है. ऐसे में डीटीओ ने इस मामले की जानकारी जिलाधिकारी को देने की बात कही है. वहीं नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को कहा है कि वह कांटा घर शुरू करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है