दो घर व एक गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति जली
गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों में रविवार की रात आग लग जाने से तीन लाख 25 हजार रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गयी है. अगलगी की इस घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. अगलगी की पहली घटना पचंबा थाना क्षेत्र के बिशनपुर में घटी. यहां पर रविवार की रात करीब […]
गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों में रविवार की रात आग लग जाने से तीन लाख 25 हजार रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गयी है. अगलगी की इस घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. अगलगी की पहली घटना पचंबा थाना क्षेत्र के बिशनपुर में घटी. यहां पर रविवार की रात करीब 10 बजे मंसूर अंसारी के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग आग बुझाने में जुट गये. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. भुक्तभोगी ने बताया कि घटना में लगभग 50 हजार की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. जबकि दूसरी घटना भी पचंबा थाना क्षेत्र के भंडारीडीह में घटी.
यहां पर मंगेश शर्मा नामक व्यक्ति के ऑटो पार्ट्स के दुकान में शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी. आग लगने की सूचना मिलने के बाद यहां भी आस-पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. हालांकि आग की लपटे तेज होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके बाद दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी गयी. दमकल की टीम के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस बाबत भुक्तभोगी मंगेश शर्मा ने बताया कि घटना में लगभग 2.75 लाख का नुकसान हुआ है. इधर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी अखबार विक्रेता रामू राम के घर में भी बीती रात को आग लग गयी. हालांकि इस दौरान ज्यादा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. इस बाबत भुक्तभोगी रामू राम ने बताया कि घर में बने मंदिर में पूजा के बाद दीपक जलाया गया था. इससे से आग लग गयी. घटना में लगभग 10 हजार रुपये की संपत्ति जली है.