जंगल में लगी आग को बुझाने में ग्रामीणों को करनी पड़ी मशक्कत
बेंगाबाद : बिजली बथान गांव के बगल में लगे यूक्लिप्टस के जंगल में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से लोगों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जंगल में लगी आग काफी तेजी से फैल गयी. चारों और सूखे फैले पत्ते में धू-धू कर आग लग गयी. जंगल में लगी […]
बेंगाबाद : बिजली बथान गांव के बगल में लगे यूक्लिप्टस के जंगल में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से लोगों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जंगल में लगी आग काफी तेजी से फैल गयी. चारों और सूखे फैले पत्ते में धू-धू कर आग लग गयी. जंगल में लगी आग देख महिला-पुरुष एकजुटता के साथ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध साधनों से आग को बुझाने में जुट गये. तीन घंटे की अथक मेहनत पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. वार्ड सदस्य सेवा दास, सामाजिक कार्यकर्ता शिबू प्रसाद वर्मा, गुड्डू दास, चुनी दास, राजू दास आदि ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर अचानक उक्त जंगल में लगी आग को बुझाने में किसी तरह लोगों को सफलता मिली. ग्रामीणों ने अंदेशा व्यक्त किया कि किसी बच्चे ने खेल-खेल में जंगल में आग लगा दी हो जो बाद में भयावह हो गयी. कहा कि इस आगजनी में काफी पेड़ जल गये हैं. कहा कि दो-चार दिनों के बाद ही नुकसान का अंदाजा लग पायेगा.