प्रवासी मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे अनशन : विधायक

बगोदर : लॉकडाउन के कारण इलाके के प्रवासी मजदूर बड़ी तादाद में महानगरों में फंसे हैं. उन्हें वहां संकट से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे प्रवासी मजदूरों को सरकार आर्थिक सहयोग करे. यह कहना है बगोदर विधायक विनोद सिंह का. इसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें कहा है कि लॉकडाउन बढ़ने की संभावना […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2020 1:32 AM

बगोदर : लॉकडाउन के कारण इलाके के प्रवासी मजदूर बड़ी तादाद में महानगरों में फंसे हैं. उन्हें वहां संकट से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे प्रवासी मजदूरों को सरकार आर्थिक सहयोग करे. यह कहना है बगोदर विधायक विनोद सिंह का. इसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें कहा है कि लॉकडाउन बढ़ने की संभावना से परेशान प्रवासी मजदूर फोन पर दुखड़ा सुना रहे हैं. अगर प्रवासी मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अनशन पर बैठेंगे. कहा कि जिला समाहरणालय में 10 अप्रैल को सीएम के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में विधायक ने सीएम से प्रवासी मजदूरों को इस संकट की घड़ी में मदद करने की मांग की थी. एक सप्ताह पूर्व भी उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर मजदूरों को आर्थिक मदद की मांग की थी. इसके बावजूद भी प्रवासी झारखंडी मजदूरों को कोई आर्थिक मदद नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version