Baby Devi: डुमरी उपचुनाव में जेएमएम की विजयी प्रत्याशी बेबी देवी का जानिए सियासी सफर

बेबी देवी झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी है. जगरनाथ महतो के मंत्री बनने से पहले वह कभी राजनीति में सक्रिय नहीं रही. उनका जन्म धनबाद के गोमो में हुआ

By Sameer Oraon | September 8, 2023 12:41 PM
an image

डुमरी उपचुनाव में यशोदा देवी और बेबी देवी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इंडिया गठबंधन की यशोदा देवी आगे चल रही है. हालांकि, अभी कहना मुश्किल है कि किसके सर ताज सजेगा. बता दें कि ये सीट दिवंगत जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई थी. इस वजह से दोबारा चुनाव कराना पड़ा. झामुमो ने जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी पर भरोसा जताया जबकि आजसू ने पूर्व नेता दमोदर महतो की पत्नी यशोदा देवी को टिकट दिया.

कौन है बेबी देवी

बेबी देवी झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी है. जगरनाथ महतो के मंत्री बनने से पहले वह कभी राजनीति में सक्रिय नहीं रही. उनका जन्म धनबाद के गोमो में हुआ. वह टुंडी विधानसभा क्षेत्र स्थित जीतपुर गांव के एक किसान परिवार से आती हैं. उनकी शिक्षा दीक्षा की बात करें तो उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई की है. उनके दो भाई और एक बहन है.


शादी के बाद बेबी देवी की जिंदगी बीत गयी घर को संभालने में

जगरनाथ महतो से शादी के बाद उनकी जिंदगी घर को संभालने और बच्चों की परवरिश में बीत गयी. चूंकि जगरनाथ महतो उस दौर में बेहद तेजी से उभर रहे थे. काफी संघर्षों और अपने कामों के बदौलत जगरनाथ महतो ने डुमरी विधानसभा से जीत हासिल की. बेबी देवी और जगरनाथ महतो की 4 बेटियां और 1 बेटे हैं. सभी बेटियों की शादी हो चुकी है. जबकि सबसे छोटा बेटा राजू महतो की अभी तक शादी नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक वह अभी वकालत की पढ़ाई कर रहा है. मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद बेबी देवी और उनके पुत्र दोनों मिलकर अपने इलाके में सक्रिय है.

Exit mobile version