Dumri Vidhan Sabha Result 2024: जयराम महतो ने डुमरी में जेएलकेएम का खोला खाता, झामुमो की बेबी देवी को 10945 से दी शिकस्त

Dumri Chunav Result 2024: डुमरी विधानसभा सीट इस बार झारखंड में एक बड़ी हॉट सीट है. यहां जेएमएम की बेबी देवी और जेएलकेएम के जयराम महतो के बीच कांटे की टक्कर है.

By Pushpanjali | November 23, 2024 5:37 PM
an image

Dumri Assembly Election Result 2024: झारखंड डुमरी विधानसभा सीट से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने पूर्व विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को पराजित कर दिया. इस जीत के साथ ही झारखंड में जयराम महतो ने जेएलकेएम का खाता खाेल दिया. इस चुनाव में जयराम महतो ने बेबी देवी को 10945 मतों से पराजित किया. जयराम महतो को कुल 94496 वोट मिले, जबकि बेबी देवी को 83551 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. इस सीट से तीसरे स्थान पर आजसू पार्टी की यशोदा देवी रहीं. उन्हें कुल 35890 वोट मिले.

इन उम्मीदवारों के बीच है मुकाबला

उम्मीदवारदल
बेबी देवीझामुमो
यशोदा देवीआजसू
जयराम कुमार महतोजेएलकेएम

2019 में डुमरी सीट का चुनाव परिणाम

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त मत
जगरनाथ महतोजेएमएम71017
यशोदा देवीआजसू पार्टी36817
प्रदीप साहभाजपा35994
Exit mobile version