डुमरी रेफरल अस्पताल हुआ जर्जर, छत का प्लास्टर गिरने सहमे रहते हैं कर्मी

रेफरल अस्पताल डुमरी की स्थित जर्जर हो गयी है. अस्पताल के प्रसव कक्ष के समीप छत से प्लास्टर जगह-जगह टूटकर गिर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 10:44 PM

डुमरी. रेफरल अस्पताल डुमरी की स्थित जर्जर हो गयी है. अस्पताल के प्रसव कक्ष के समीप छत से जगह-जगह टूटकर गिर रहा है. इसके कारण अस्पताल में भर्ती मरीज खासकर प्रसुताओं को डर के साये में रहना पड़ रहा है. मरीज व कर्मियों को हमेशा यह डर सताते रहता है कि कहीं प्लास्टर उनके ऊपर ही नहीं गिर जाये. इधर, नर्सिंग स्टाफ रूम की छत का प्लास्टर भी एक जगह टूटकर गिर गया है. वहीं, प्रसव कक्ष जाने के रास्ते व छत पर जाने के लिए बनी सीढ़ी का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया है. अस्पताल के कर्मी ने बताया कि बुधवार छत जाने के लिए बनी सीढ़ी के ऊपर की छत का एक हिस्सा टूटकर गिर गया. इसके पहले भी छत का हिस्सा अलग-अलग जगह टूटकर गिर चुका है. गर्भवती महिलाएं कभी-कभी सीढ़ी पर बैठती हैं. जबकि, एमटीसी में रह रहे कुपोषित बच्चों के माताएं छत पर कपड़ा सूखाने जाती हैं. उनके आने-जाने के दौरान समय छत टूटकर गिरी, तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. अस्पताल की जर्जर स्थिति से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई सार्थक पहल अभी तक नहीं हुई है.

वरीय अधिकारी को दी गयी है जानकारी : चिकित्सा पदाधिकारी

डुमरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार महतो का कहना है कि आये दिन छत का प्लास्टर टूटकर गिरता रहता है. इससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. नया अस्पताल भवन का निर्माण संवेदक के रवैये के कारण पूरा नहीं हुआ है. मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version