8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:ग्रामीण क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मना दुर्गोत्सव

Giridih News:ग्रामीण क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ दुर्गोत्सव मनाया गया. अधिकांश स्थानों पर प्रतिमा विसर्जित कर दी गयी.

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मिर्जागंज (बदडीहा) जमुआ परिसर में शनिवार को महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से ‘सिंदूर खेला’ के साथ माता को विदाई दी. महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया. महिलाओं ने मां दुर्गा की विदाई से पहले उन्हें सिंदूर अर्पित किया. इसके बाद उन्होंने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर मंगलगीत गाये और मां दुर्गा से सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद मांगी. बाटी जय मां अंबे मंदिर से हजारों की संख्या भक्तों ने प्रतिमा विसर्जन करने के लिए पांच किमी दूरी तय कर बाटी तालाब में विसर्जन किया. पूजा समिति के सदस्यों ने महाप्रसाद का वितरण किया.

नम आंखों से दी गयी विदाई

तिसरी

प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप में स्थापित दुर्गा मां की प्रतिमा का रविवार को नम आंखों से तिसरी बड़ा तालाब में विसर्जन किया गया. इसके साथ ही तिसरी में दुर्गा पूजा का शांतिपूर्ण तरीके से समापन हो गया. तिसरी में विजयादशमी को लेकर पूजा कमेटी की ओर से ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. विसर्जन के पूर्व भारी संख्या में दुर्गा मंडप पहुंची महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया. प्रखंड के चंदौरी, खिड़किया मोड़, भंडारी, पपिलो, नावाडीह आदि में भी शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनायी गयी. कमेटी के अध्यक्ष संजीत सिन्हा, संयोजक मनोज यादव, किशोरी साव, प्रकाश विश्वकर्मा, यशवंत सिंह, प्रेम अग्रवाल, रामचन्द्र ठाकुर, शंकर ठाकुर, विकास गुप्ता, प्रवीण सिंह, अजय रजक, मुकेश प्रजापति आदि का सराहनीय भूमिका रही. वहीं मंडप के पूजारी मनोज पांडेय, राजेंद्र पांडेय व प्रदीप पांडेय की टीम ने विधिवत पूजा पाठ किया. इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अष्टमी और नवमी को तिसरी प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पहुंचे और पूजा-अर्चना की. मौके पर भाजपा नेता अशोक उपाध्याय, मनोज यादव, रामचन्द्र ठाकुर, उदय साव, संजीत राम, सुनील शर्मा, किशुन यादव, नरेश यादव, संदीप शर्मा, कुणाल सिंह, राजू यादव आदि मौजूद थे.

पूजा करने के लिए उमड़े श्रद्धालु

बगोदर

समेत आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मां भगवती का पर्व नवरात्र धूमधाम के साथ मनाया गया. कई स्थानों पर रविवार को मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शारदीय नवरात्र के पूरे नौ दिन तक बगोदर प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गयी. वहीं विजयादशमी के मौके पर विभिन्न पूजा पंडालों में भव्य मेला का भी आयोजन किया गया. इस दौरान रंग-बिरंगे खेल खिलौने और खाने-पीने की दुकानें लगी रहीं. बगोदर बाजार के श्री- श्री दुर्गा शक्ति मन्दिर समेत बेको, औरा, खेतको, अटका, बालक गांव में भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं रविवार को बगोदर दुर्गा शक्ति मन्दिर से प्रतिमा विसर्जन को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. मां दुर्गा की विदाई गीत गाकर और आपस में सिंदूर भी खेल कर विदाई की. मां दुर्गा की विदाई में डांडिया नृत्य की भी प्रस्तुति दी. बगोदरडीह स्थित शिवाला तालाब में मां दुर्गा समेत विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें