10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:धूमधाम के साथ मनायी गयी दुर्गापूजा

Giridih News:धनवार बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी मंडपों में दुर्गापूजा धूमधाम से मनायी गयी. इधर, कोयलांचल गिरिडीह में भी पूजा की धूम रही.

धनवार

बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी मंडपों में दुर्गापूजा धूमधाम से मनायी गयी. विजयादशमी पर धनवार, डोरंडा, घोड़थम्भा, चट्टी, करगाली आदि जगहों के पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने माता का दर्शन कर मेले का आनंद उठाया. मेला परिसर में खिलौना, शृंगार, मिठाई, चाट, गुपचुप आदि की दुकानें में भीड़ उमड़ी रही. धनवार में पंडाल की शानदार सजावट लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. सोमवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ दुर्गा पूजा संपन्न हो जायेगी.

दुर्गापूजा मेला में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

गिरिडीह

कोयलांचल क्षेत्र के बनियाडीह व पपरवाटांड़ दुर्गा पूजा मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. रविवार की देर शाम तक लोग यहां पहुंचें. मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के बाद मेले का लुत्फ उठाया. पुलिस बल के साथ-साथ पूजा समिति के सदस्य मेला का भ्रमण करते रहे. भीड़ को देखते हुए वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी थी.

राधा मौर्या के गीतों पर लोग झूमे लोग

जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप परिसर में प्रसिद्ध गायिका राधा मौर्या की भक्ति भजन एवं राजू हलचल की विशेष झांकी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहन लाल साव, राजकुमार साव, सूरज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, किशोरी साव ने सराहनीय भूमिका निभायी. मौके पर जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, एसआई रोहित सिंह, अध्यक्ष रंजीत कुमार साव, उपाध्यक्ष रंजन साहा, सुनील कुमार वर्मा, अशोक वर्मा, सचिव सदानंद प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार साव, मीडिया प्रभारी रवि राजा, पंकज साव, विजय साव, रामदास साव आदि मौजूद थे.

डुमरी में निकाली गयी शोभायात्रा

डुमरी

प्रखंड क्षेत्र में दुर्गापूजा हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. शनिवार की शाम विजयदशमी पर प्रतिमा विसर्जित की गयी. प्रखंड के 18 दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. कुछ स्थानों को छोड़कर डुमरी, जामतारा सहित सभी दुर्गा मंदिरों में स्थापित प्रतिमा का शनिवार की शाम शाम विसर्जित कर दी गयी. शनिवार की दोपहर के बाद मां दुर्गा का आंचल भरने के लिए महिलाएं उमड़ पड़ीं. महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया और छोटे ने बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त किया. शाम होते ही दुर्गा मंदिर से प्रतिमा विसर्जन के लिए गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु माता की गीतों पर झूमते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें