देवरी. देवरी प्रखंड की सलयडीह उर्फ खोरोडीह पंचायत के खसलोडीह गांव स्थित दुर्गा मंदिर में 35 वर्षों से शारदीय नवरात्र का आयोजन किया जा रहा है. वर्ष 1989 में गांव के लोगों ने समिति गठित कर दुर्गापूजा शुरू की थी. तीन वर्ष तक पंडाल में प्रतिमा स्थापित की गयी. वर्ष 1992 में मंदिर बनवाया गया. तब से आज तक लागातार दुर्गोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. वर्तमान में पूजा को लेकर गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. आचार्य सुबोध कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती पाठ किया जा रहा है. इसमें पुजारी रमेश किरण चौधरी भाग ले रहे हैं. मंदिर के प्रति लोगों में गहरी आस्था है. शारदीय नवरात्र के अष्टमी, महानवमी व विजयादशमी के अवसर पर पूजा अर्चना व मनोकमना मांगने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ यहां उमड़ती है. मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालु मां दुर्गा के साज सज्जा (डाक) का खर्च वहन किया जाता है. यहां 2041 तक साज सज्जा बुक है. इस वर्ष खसलोडीह गांव के सुरेंद्र चौधरी डाक खर्च वहन कर रहे हैं. आयोजन को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष रमेश किरण चौधरी, सचिव राजेश कुमार गोप, कोषाध्यक्ष सोमर महथा, धृगपाल चौधरी, अनिल शर्मा, विजय चौधरी, कामदेव चौधरी, बिरजू यादव, किशुन यादव, परमेश्वर चौधरी, परमेश्वर रविदास, शुक्कर साव, सरयू चौधरी, रवि चौधरी, बिमल चौधरी, प्रेमचंद साव, नवयुवक समिति के संतोष चौधरी, सुनील यादव, राजकुमार साहू आदि सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है